सोमवार, 4 जून 2012

संस्कारहीन विकास की दौड़ में हम कहाँ जा रहे हैं



वर्ष 2008 जब अपनी शैशवावस्था में किलकारी भरने की शुरुआत ही कर रहा था तब जहाँ मुम्बई में दो नवयुवतियाँ विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश और 'यत्र नारयस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' की अवधारणा वाले देश में अपने महिला होने के अघोषित अपराध की सज़ा में कराह रही थीं वहीं पटना अपने वैभवशाली प्राचीन सांस्कृतिक इतिहास में 'लड़कियों से बदसलूकी' का एक काला पन्ना जोड़ रहा था और कोच्चि एवं पुष्कर में विदेशी महिला पर्यटकों से बदसलूकी की काली दास्तान भारत के 'अतिथि देवो भव' के अतिथि धर्म की धज्जियाँ उड़ा रही थीं । दास्तानें न ही अकेली हैं और न ही नयीं । इनके अलावा भी बहुत से कलंकित उपमान मौजूद हैं । क्या हो गया है हमारे पुरुषों को ? ऐसी मानसिक कुण्ठा; जो चाहे पश्चिमी चकाचौंध की देन हो, सेक्सजनित हो, मीडिया द्वारा परोसा जा रहा स्टीराइड हो या फिर पूरे सामाजिक ताने-बाने की विफलता, हमारे पुरुषों को जानवर से भी बदतर बना पाने में सक्षम कैसे हो गई कि उसे अपनी हवस की कुण्ठा में न ही 70 वर्ष की वृध्दा में अपनी मां नज़र आती है न ही 2-3 वर्ष की बच्ची की मासूमियत में अपनी बेटी, पोती या बहन का प्रतिबिम्ब उसको अराजक जंगलीपन से रोक पाने में सफल हो पाता है । निश्चित तौर पर 100 प्रतिशत पुरुष ऐसे नहीं हैं लेकिन जब 'सामूहिक जंगलीपन' को स्वीकार्यता मिलने लगे तो मजबूरी में यह मान लेना पड़ेगा कि पूरा मानव समाज  ख़तरे के निशान को पार कर चुका है जहाँ से मानव-सभ्यता का पतन बहुत ज्‍़यादा दूर नहीं दीख पड़ता । 40-50 आदमियों ने आखि़र आपस में इतनी अनैतिक अपराध की परस्पर स्वीकृति कैसे दे दी ? यह तर्क मान भी लिया जाए कि सारे आदमी उन दोनों महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे लेकिन इस कटु सत्य को कैसे नकारा जा सकता है कि बहुतायत आदमी उस छेड़छाड़ में शामिल थे । अन्यथा अगर मान लिया जाए कि सिर्फ़ 10 आदमी इस घोर अनैतिक करतूत में शामिल थे तो क्या बाक़ी 40 आदमियों का उन पर क़ाबू पाना ज़रा भी मुश्किल था ? वह भी तब, जब वे अपने हाथ में चाकू या एके 47 राइफल लेकर छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे । क्या उस भीड़ में मौजूद अधिकांश पुरुष या लड़के एक जैसा गन्दा और अनैतिक सोच रहे थे? क्या उनमें आपस में एक-दूसरे का लिहाज भी नहीं था कि अगर 'मैं लड़कियों के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करुंगा तो दूसरा मेरे बारे में क्या सोचेगा !' क्या उनमें से प्रत्येक के मन से सामाजिक अस्वीकार्यता का डर समाप्त हो चुका था, क्या नैतिकता और अनैतिकता की झीनी सीमा रेखा भी मिट गई है ? बहुत सारे ऐसे प्रश्‍न हैं जो एक सामूहिक-अपराध के बाद सिर उठाकर जवाब  पूछते हैं पूरे समाज से, समाज सुधारकों से, प्रशासन तंत्र से और हर उस व्यक्ति से जो समाज की सबसे छोटी स्वतंत्र इकाई है। अनैतिक कार्य-व्यापार में भी बहती गंगा में हाथ धो लेने की प्रवृत्ति और बच निकलने की अवश्यम्भावना पुरुष को इस निकृष्टतम सीमा तक पहुंचा पाने में सक्षम अगर हो ही गई है तो निश्चित ही कहीं न कहीं संपूर्ण समाज की मूल अवधारणा ही छिन्न-भिन्न हो रही है जिस पर गंभीर मनन की आवश्यकता है । समाज का कोई एक घटक यानी व्यक्ति सामाजिक धारा से हटकर सकारात्मक या नकारात्मक कुछ भी क्रिया-प्रतिक्रिया करता है तो उसकी वैयक्तिक बनावट, परिस्थितियाँ, परिवेश, पारिवारिक संस्कार, उसकी विचारधारा और स्वतंत्रता के नाते उसे व्यक्तिश: क्रिया-प्रतिक्रिया मानकर स्वीकार्य अवश्य कर लिया जाता है क्योंकि भारत सांस्कृतिक विभिन्नताओं वाला देश है । इसके अतिरिक्त भारत में वेदान्ती, सांख्य, कर्म, भक्ति योग आदि दर्शनों के साथ ही चार्वाक के भोगवादी दर्शन को भी स्वीकार्यता हासिल है । लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक विविधताओं वाले देश में हमारा संविधान मानवीय मूल्यों की रक्षा करने वाला अहम दस्तावेज़ है जो हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारण्टी बिना किसी धर्म, जाति या लिंग भेद के आधार पर देता है ।
फिर से सवाल वहीं खड़ा है कि महिलाओं को जब संविधान ने समान अधिकार दे रखे हैं और भारतीय संस्कृति, महिलाओं को देवीतुल्य सम्मान देती है तो फिर क्या कारण है कि हमारे पुरुष न ही संस्कृति का सम्मान करने की नीयत रखते है न ही क़ानूनों का ख़ौफ़ उन्हें महिलाओं के प्रति अपराध की प्रवृत्ति से रोक पाता है ।
पुरुष मानसिकता स्वभावत: महिलाओं पर शासन करने की होती है; इसके मूल में चाहे उनकी शारीरिक, मानसिक, जैविक बनावट हो, परिवार के ताने-बाने या शहरीकरण के परिवेश में निजता के अभाव से उपजी यौन कुण्ठा हो, दीर्घकाल से महिलाओं की पुरुषों पर रही  आर्थिक निर्भरता का कम होना हो, शिक्षा-अशिक्षा, गरीबी के आंकड़े हों या दोनों के बीच आधारभूत अन्तर से उपजी हीन भावना हो- अधिकांश भारतीय पुरुष महिलाओं का समान आधार पर आत्मा से सम्मान नहीं करते । अगर करते भी हैं तो दिखावे या शिष्टाचार के तौर पर और इसके लिए निश्चित तौर पर सिर्फ़ पुरुष-वर्ग को ही जि़म्मेदार नहीं ठहराया जा सकता । बहुत सारे जि़म्मेदार घटकों में सबसे बड़ी जि़म्मेदारी उभर कर आती है समाज की और फिर परिवार की, जिसमें एक पुरुष 'बालक' की पौध बनकर पहले-पहल उगता है । उसकी परवरिश की जि़म्मेदारी परिवार की होती है । उसमें औरतों की इज्‍ज़त करने के संस्कार उसी समय रोपे जा सकते हैं । जो बच्चा बचपन से ही अपने घर या आसपास के माहौल में देखता है कि मेरा परिवार या समाज पुरुष-प्रधान है, मेरे पिता का कथन अंतिम सत्य होता है । जिसे बचपन से ही अपनी बड़ी बहनों तक के रक्षक के रुप में जताया जाता है, पिता शराब पीकर या बिना पिए घर में मार-पिटाई या गाली-गलौज करता हो, वह बच्चा भले ही अपने पिता से घृणा करने लगे लेकिन ऐसे व्यवहार की स्वीकार्यता का बीज उसके संस्कारों में पड़ चुका होता है । निश्चित तौर पर हर परिवार में ऐसा नहीं होता लेकिन बात उस वर्ग की हो रही है जिनमें 'संस्कार' ऐसे ही बीजों के पेड़ होते हैं । बहुत से बच्चों में बिलकुल ऐसी ही विद्रोहात्मक प्रवृत्ति देखने न मिले लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन के फैसलों में इसका अक्स ज़रुर दिखाई पड़ जाता है । ऐसे बच्चे किशोरावस्था के दौर में इससे उपजे दब्बूपन से बाहर आने की कोशिश में अपने व्यक्तित्व को निखारने के बजाय उसमें विभिन्न कुण्ठाओं का समावेश कर अपने फैसलों से न सिर्फ़ अपने बल्कि अपने से जुड़े लोगों के जीवन में भी तूंफान ले आते हैं । समाज में इसी व्यवस्था से उत्पन्न एक वर्ग ऐसा भी है जो सामाजिक बंधन या अपमान के डर से रिश्तों का निबाह करता है और यही वजह है कि जिन रिश्तों पर सामाजिक मुहर न लगी हो जल्दी टूट जाते हैं । बहुतायत में भावनात्मक रिश्ते इसी गवाही की कमी की भेंट चढ़ जाते हैं । निजी रिश्ते जो दो लोगों के बीच होते हैं, जिनका गवाह कोई नहीं, जिनको निभाने का सामाजिक बंधन नहीं होता, वे पारिवारिक या सामाजिक स्वीकार्यता के अभाव में इन्हीं कुण्ठाओं की बलि चढ़ जाते हैं क्योंकि दोनों में से एक जिसकी मानसिकता में छुपे हुए अपराध की स्वीकार्यता हो यानी अगर किसी को पता न चले तो वह अपने अपराध से मुकर भी सके और समाज के सामने उसकी  प्रतिष्ठा भी कम न हो तो वह आसानी से अपराध कर ग़ुज़रने के बाद भी भोला बना रह जाता है क्योंकि वह तो चोर सिध्द हुआ ही नहीं यानी 'पकड़े गए तो चोर नहीं तो साहूकार' । और ऐसे फैसलों में जो दूसरा पक्ष ईमानदार है, समाज का एक संवेदनशील, जि़म्मेदार घटक है, वह जीवन भर सज़ा पाता है- जहाँ उसकी पूरी जि़न्दगी प्रभावित हो जाती है वहीं उसका वैयक्तिक विकास भी अवरुध्द होता है और समाज भी विकास में उसकी भागीदारी से वंचित रह जाता है । क्या आम क्या ख़ास सभी के पारिवारिक झगड़े आए दिन देखने सुनने मिल जाते हैं। इस तरह की व्यक्तित्व की ख़ामियां समाज के भीतर चुपके-चुपके बड़े गहरे और दीर्घकालीन परिवर्तन लेकर आती हैं जिसकी कहानी मानव विकास एवं सुधार के आंकड़ों से नदारद रहती है और औचक ही किसी न किसी सामाजिक विकृति के रुप में सामने आती है । सारा संकट नीयत में खोट का है और इसके मूल में है संस्कार में खोट ।

हालांकि प्रशासन, पुलिस, न्यायपालिका आदि से बना पूरा एक तंत्र है, किसी भी तरह के अपराध से निपटने के लिए लेकिन समाज में आई हर विसंगति को पुलिस या क़ानून के हथियार से नहीं रोका जा सकता । पुलिस का काम लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाना नहीं, लेकिन हाँ अपराधी को पकड़कर उसे न्यायालय के हवाले करना ज़रुर उसका दायित्व है । और फिर हम ऐसे अराजक संस्कारों वाले समाज में सारी जि़म्मेदारी का ठीकरा पुलिस या प्रशासन के मत्थे कैसे फोड़ सकते हैं । आखि़र पुलिस भी तो इसी सामाजिक व्यवस्था से उपजी संतानें हैं । करेले के पौधे से आम का फल उपजेगा, हमारा ऐसा सोचना भी हास्यास्पद और मूढ़ मति का परिचायक है। समाज या परिवार में अगर कहीं भी कुछ गलत बातें जन्म ले रही हैं तो माँ-बाप, बड़े बुजुर्ग उससे अनभिज्ञ या बेबस कैसे हैं और क्यों है ! जब माँ-बाप अपने बच्चों को संस्कार देने की प्राथमिक जि़म्मेदारी को गौण समझ बैठेंगे तो वे बाहरी माध्यमों से बटोरे हुए कचरे को ही ज्ञान एवं संस्कार समझ कर बर्ताव करेंगे ही । ऐसा नहीं कि कोई भी माँ-बाप अपने बच्चों को ग़लत राह पर जाने से रोकना नहीं चाहते हों लेकिन चाहने मात्र से कुछ नहीं होने वाला, ठोस प्रयत्न करने होंगे उसके लिए, और ख़ुद भी वही आचरण एवं रास्ता अख्‍़तियार करना होगा जो वे अपने बच्चों को दिखाना चाहते हैं । क्योंकि एक विडम्बना यह भी है कि माँ-बाप एवं बड़े बुज़ुर्ग भी तो उसी समाज की देन हैं  और हमेशा सिर्फ़ उम्र पक जाने मात्र से संस्कारों की खाद पड़ जाए, आवश्यक नहीं, क्योंकि माँ-बाप बनने का नैसर्गिक अधिकार तो प्रकृति ने दे दिया है लेकिन मानव सभ्यता का पाठ तो एक दीर्घकालिक प्रक्रिया है और- 'तज़ुर्बात की सूरत में लिया था समाज से उन्होंने जो, वही लौट रहे हैं वे' । इसलिए समाज की सबसे बड़ी सामूहिक जि़म्‍मेदारी है । आजकल सामाजिक व्यापार-व्यवहार में जो सतहीपन आ गया है उसके मूल में सांस्कृतिक मूल्यों से पलायन की हमारी प्रवृत्ति ही 
जि़म्‍मेदार है । भौतिक रुप से उन्नत व्यक्ति सामाजिक श्रध्दा का पात्र स्वत: बन जाता है फिर चाहे उसने वह दौलत कैसे भी कमाई हो जबकि हमारी संस्कृति में महर्षि, ऋषि-मुनियों का स्थान राजाओं से भी ऊँचा यूं ही नहीं मान लिया गया था, उसके पीछे पूरा दर्शन है ज्ञान का, अध्यात्म का, योग का । क्या कारण है कि जिन बातों को हम पुरातनपंथी मानते थे उसकी ओर फिर से पूरा विश्व चल पड़ा है फिर चाहे वह स्वामी रामदेव का चमत्कारी योग दर्शन हो, सूर्य को जल का अर्ध्य देकर आंखों की विकृति ठीक करने का विज्ञान हो, पुष्पक विमान बनाम एयरजेट विमान हों, ब्रह्मास्त्र हो या रिमोट नियंत्रित मिसाइलें, या ऐसे अनन्त उदाहरण हों, सबके मूल में है संपूर्ण रुप से विकसित मानव-सभ्यता का एक विकसित संस्कार-दर्शन । भोगवादी दर्शन से कहीं उच्च है अध्यात्म की अवधारणा, इसका इतिहास 5000 वर्षों से भी अधिक पुराना है । जिसकी अवधारणाएं हर भारतीय की रसोईघर (छोटा औषधालय) से लेकर हिमालय की कंदराओं तक में बिखरी पड़ी हैं, उनका कहीं कोई तो वजूद रहा होगा । क्या हमारा किसी चीज़ के प्रति अज्ञान किसी वस्तु की अस्तित्वहीनता की कसौटी हो सकता है ? अगर कोई आदिवासी रेडियो में से निकलती आवाज़ को देवता का चमत्कार मान ले या अगर उसे बन्द मोबाइल फोन का इस्तेमाल न आता हो तो क्या उसके द्वारा मोबाइल की पूरी प्रौद्योगिकी को नकार दिया जाना हम तर्कसंगत मान लेंगे ? कहने का तात्पर्य यह है कि अब हम विस्फोटक मुहाने पर बैठे हुए हैं और अगर हमने अपने संस्कारों को अपना जीवन मानना शुरु नहीं कर दिया तो फिर ऐसा अराजक जंगल बढ़ता जाएगा जहाँ जिसकी लाठी होगी उसी की भैंस होगी, जिसको मौका मिलेगा, वहीं शिकारी बन बैठेगा । मूल्य महत्वहीन हो जाएँगे । 

पिछले दशक में हमने भौतिक उन्नति के सोपानों के झंडे गाड़े हैं और मीडिया क्रांति बनाम सूचना एवं प्रसार की क्रांति के युग की शुरुआत देखी है । जहाँ एक ओर हर आम एवं ख़ास के जेब में मोबाइल पहुंच गया है तो हर घर में, मशरुम की तरह ऊगते टीवी चैनलों ने टीवी सेटों के माध्यम से अपनी पैठ बना ली है । इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक गांव बना दिया है । पूरी दुनिया ने अमेरिका पर हुए 11 सितंबर के हमले का सजीव प्रसारण देखा तो 24 घंटे के समाचार चैनलों ने सास-बहू और पति-पत्नी के झगड़ों को लाइव दिखाया । ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी, करीना-शाहिद का ब्रेक अप ब्रेकिंग-न्यूज़ और लाइव ब्रेकिंग न्यूज़ बना तो राखी सावंत जैसी अपरिपक्व हालांकि प्रतिभासम्पन्न लड़की अपने लटके-झटकों से समाचार चैनलों पर एक ICON की तरह पेश की गई । राखी सावंत की प्रतिभा को नकारना या कम आंकना उद्देश्य नहीं पर समाचार चैनलों से प्रश्‍न है कि क्या उनका उद्देश्य सिर्फ़ व्यावसायिक फ़ायदा कमाना है ? क्या राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में उनका योगदान सिर्फ़ समाचार परोसने तक सीमित है ? क्या मीडिया ईमानदारी से सिर्फ़ महाभारत के संजय की भी भूमिका निभा रहा है ? पिछले वर्ष एक व्यक्ति द्वारा अपनी भांजी के शारीरिक शोषण की खबर ब्रेकिंग न्यूज़़ की तरह दिन भर छाई रही । मीडिया ट्राइल हो गया। उसे अपराधी बलात्कारी बना दिया गया । कुछ दिन बाद ही उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली और बड़ी बेशर्मी से वही चैनल उसकी मौत की ख़बर भी दिखाता रहा । अगर अपनी बेग़ुनाही के चलते उसने आत्महत्या की हो तो उसका हत्यारा कौन होगा । समाचार माध्यमों को हड़ताल पर बैठी मेधा पाटकर दिखाई नहीं पड़तीं लेकिन आमिर ख़ान के पहुंचते ही भोपाल गैस कांड से लेकर नर्मदा-पुनर्वास का धरना हर चैनल पर लाइव दिखाया जाने लगता है । क्या तथाकथित सर्वाधिक बुध्दि संपन्न मीडिया जगत को मानसिक रुप से भौतिक दिवालियेपन का लकवा मार गया है ? ऐसा नहीं कि सारे चैनल संपूर्ण रुप से इसी मानसिकता के शिकार हैं लेकिन टीआरपी का खेल सभी को कुछ न कुछ जुगत के फेर में डाल ही देता है । पहले तो मीडिया पर लगातार हर तीसरे दिन अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या, सलमान आदि-आदि फिल्मी सितारों को बार-बार किसी न किसी बहाने दिखाया जाता है फिर लोगों से उनके आदर्श के बारे में पूछा जाता है । अब जो बच्चे टीवी पर जिन चेहरों को महिमामंडित रुप में देखेंगे, उनकी छवि ही तो उनके मन-मस्तिष्क पर अंकित होगी न ! मीडिया में काम करने वाला हर व्यक्ति अन्तत: समाज का एक घटक है, उस पर भी समाज में होने वाली हर घटना का असर पड़ना अवश्यम्भावी है और इसी वजह से भी मीडिया का नैतिक दायित्व भी बनता है समाज के प्रति, सामाजिक-नैतिक मूल्यों के प्रति । मीडिया के धुरंधरों का तर्क रहता है । "We can't take any moral high ground". क्या उच्च नैतिक प्रतिमान कोई नकारात्मक प्रवृत्ति है ? और अगर मीडिया के उच्च-पदों पर बैठा सम्पादक वर्ग ही Moral High Ground लेने का साहस नहीं करेगा तो निचली सीढ़ी पर बैठे रिपोर्टर आदि इस झंडे को थामने का साहस कैसे कर सकेंगे । इसका यह तात्पर्य नहीं लिया जाना चाहिए कि मीडिया ने आम आदमी को अपनी आवाज़ नहीं दी है। सर्वाधिक दक्ष एवं क्षमता संपन्न 'मीडिया' की ओर आम आदमी भी आंखें उठाए हाथ फैलाए न्याय की आस करने लग पड़ा है और यह एक उपलब्धि भी है लेकिन मेरा सरोकार वहाँ से है जहाँ विवेकशीलता से समझौता कर लेने की मानसिकता होती है । फि़ल्मों या टीवी में जिस तरीक़े से जिस्म के हाव-भावों का कार्य-व्यापार होता है और उसे समाचार  माध्यम बार बार हाईलाइट करते हैं वे हमारे कुण्ठित बच्चों, युवाओं एवं पुरुषों को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के लिए उकसाते हैं । हालांकि ऐसा कतई नहीं है कि लड़की के कम कपड़े पहनने या होटल, पब में जाने या उत्तेजक नृत्य करने से पुरुष वर्ग को उसकी शारीरिक  अस्मिता से खिलवाड़ करने का लाइसेन्स मिल जाता है । यह तो वही बात हुई कि 'मेरी नीयत ठीक नहीं, मेरा अपने पर नियंत्रण नहीं, इसलिए दूसरा मेरे हिसाब से कपड़े पहने' । लेकिन यह एक प्रमाणित तथ्य है कि आप कोई भी एक चीज़ बार-बार देखेंगे, पढ़ेंगे या सुनेंगे तो उससे एक रस की उत्पत्ति होगी और फिर संचारी भाव उपजेगा । क्यों दु:ख भरे दृश्य या संगीत हमारी ऑंखों में आंसू ला देते हैं और हास्य कार्यक्रम कैसे एक दु:खी व्यक्ति को भी बरबस हँसा जाते हैं । तात्पर्य यह नहीं कि टीवी या फि़ल्मों में ऐसे  दृश्य दिखाए ही न जाएँ लेकिन उसकी सीमारेखा खींचनी बेहद आवश्यक है । शिल्प शेट्टी और रिचर्ड गेरे का किस-सीन पूरे दिन भर और हर ब्रेक के पहले और हर ब्रेक के बाद दिखाने से क्या औचित्य सिध्द हुआ है ये तो उस वक्त की उस चैनल की टीआरपी ही बता देगी । यह कहना कि लोग देखना चाहते हैं इसलिए दिखाते हैं, सरासर ग़ैरजि़म्मेदाराना है । दुनिया में तीन देश ऐेसे हैं जहाँ बालिका हत्या की दर में इज़ाफ़ा हुआ है । दो अफ्रीकी देशों के अलावा तीसरा देश भारत है और यह तब है जब भारत अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के बूते महाशक्ति बनने के सपने साकार करने के प्रयत्नों में लगा है और हमने बालिकाओं से संबंधित मानवाधिकार घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए हुए हैं । 1000:927 पुरुष:स्त्री अनुपात के बूते हम यह सपना पाल रहे है ? हरियाणा, पंजाब में यह अनुपात तो और कम है । स्त्रियों के लगातार घटते अनुपात के कारण अशिक्षा, ग़रीबी, आर्थिक-विषमता,  पाश्चात्यीकरण आदि कुछ भी हों लेकिन इसके पीछे छिपी सामाजिक विसंगतियों को नज़रंदाज करना समीचीन नहीं होगा । गांवों में बालिका भ्रूण हत्या के मूल में स्त्री: पुरुषों के अन्तर्सम्बन्धों की दबी-छुपी आन्तरिक सच्चाई के आइने में सिर्फ़ लड़के की चाह नहीं बल्कि लड़कियों के प्रति पुरुषों की गिध्द दृष्टि भी है । यह वहाँ ज्यादा सच है जहाँ माँ खुद अपनी बच्ची को इसलिए मार देती है कि जिस शारीरिक, मानसिक शोषण से वह गुज़री है, उसकी बेटी को वह न भोगना पड़े । हम किस आत्मवंचना के युग में जी रहे हैं, जहाँ अपने रोग को पहचानना भी नहीं चाहते । इसके प्रति गहन संवेदनशील सामाजिक सरोकारों की  अत्यावश्यकता है । रोग के मूल को पहचानेंगे तभी तो उसकी दवा कर पाएँगे । कितने ही परिवारों में महिलाओं की जान की कीमत पर एबॉर्शन करवा लिया जाता है। यह मानसिकता कि औरत बच्चे पैदा करने की मशीन है, मर भी गई तो दूसरी ले आई जाएगी । फिर जो माँ-बाप अपने बच्चों के लिए सब कुछ लुटा देते हैं वहीं विकसित भ्रूण की भी हत्या करते समय अपनी उस अजन्मी औजाद के प्रति ज़रा भी संवेदनशीलता या अपराध-बोध महसूस नहीं करते ! क्या हम हत्यारे माँ-बाप हैं ? फिर हम किस मुंह से नैतिकता की दुहाई देते हैं । उस वक्त हमारा वात्सल्य कहाँ चला जाता है । यह सोच कि 'अजन्मा भ्रूण' घर की खेती है, जब चाहे पैदा किया, जब चाहे मार दिया, परले दरजे की विशुध्द संवेदनहीनता और क्रूरता की पराकाष्ठा है । समाज को इस दिशा में गंभीरता से पहल करनी ही होगी। महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता, अजन्मे बच्चे की क्रूरतापूर्ण हत्या- फिर हम संस्कार-मूल्यों की रक्षा क्या ख़ाक करेंगे, पैसों या धन के लालच में अपने अपनों का खून, रिश्तों में छल-फ़रेब, धोखा, नृशंसा हत्याएं, डकैती, भ्रष्टाचार, चोरी आदि, हर चीज़ की अति की हवस कहाँ लेकर जा रही है हमें ! और जिस समाज में यह सब होता हो, उसकी स्वीकार्यता हो, वह स्वयं कभी भी सभ्य समाज बनने का दम्भ भले ही कर ले वास्तविक अर्थों में सभ्य नहीं हो सकता । क्या विरासत हम भावी पीढ़ी को सौंपेंगे । क्या हम उन्हें ऐसे एकतरफ़ा विकास की सौगात देना चाहेंगे जो ख़ुद विध्वंस के ढेर पर बैठा हो । चाहे सरकार कितने ही कड़े क़ानून बना ले- न्याय मिलने में विलम्ब, बड़ी संख्या में अपराधों का दर्ज न होना या न  किया जाना, दोहरे सामाजिक मानदण्ड, विषाक्तता से ग्रसित समाज, भौतिक सम्पन्नता की कीमत पर नैतिक मूल्यों से समझौता और अभिजात्य वर्ग के ग्लैमर के जादू का भोण्डा राग अलापता मीडिया, आदि अनेक वजहें हैं, जो समाज को भीतर से दीमक की तरह खोखला कर रही हैं । चाहे कभी भी-सुधार की ईमानदार शुरुआत तो हर व्यक्ति को स्वयं से और परिवार से करनी ही होगी ताकि हमारे बच्चे या युवा, आदम-जानवरों की शक्ल में तब्दील होकर सभ्यता के मुख पर कालिख पोतने वाले कोयले न बन सकें और पूरे मानव-समाज को शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति पर लगाम लग सके । क्योंकि बिना चारित्रिक विकास के सभ्यता एकांगी और इसलिए बेमानी है । भौतिक या बाह्य विकास के साथ आन्तरिक या आत्मिक विकास में व्यक्ति का सम्पूर्णत्व समाहित है । 

यह आलेख साहित्‍यिक पत्रिका अक्षर-पर्व के 21वीं सदी पर विशेषांक  (संदर्भ: इक्‍कीस वींसदी का पहला दशक ) में विचार/लेख के तहत प्रकाशित किया गया था । प्रासंगिकता की दष्टि से जि़न्‍दा लिंग-बम  कहानी  के बाद पोस्‍ट किया जा रहा है । 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें